संजय राउत ने कहा नितिन गडकरी कर रहे है ‘खंडित जनादेश’ का इंतजार 

Team Suno Neta Monday 7th of January 2019 11:14 AM
(0) (0)

 संजय राउत

रविवार को शिवसेना के सांसद संजय राउत ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ऐसी स्थिति का इंतजार कर रहे हैं जब देश ‘खंडित जनादेश’ की तरफ बढ़ जाएगा। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक राउत ने अखबार में अपने आलेख में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद घटा है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कद बढ़ा है।

राउत ने कहा, “देश खंडित जनादेश की तरफ बढ़ रहा है और PM मोदी इसके लिए जिम्मेदार हैं।’’ उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी को मिला पूर्ण बहुमत मिले हुए मौके को बर्बाद करने की तरह था। राउत ने कहा कि 2014 में मोदी के समर्थन में लहर थी क्योंकि मकसद कांग्रेस को हराना था।

राउत ने कहा, “मोदी की छवि अब फीकी पड़ने लगी है और राहुल गांधी को अब अहमियत मिल रही है क्योंकि लोग मौजूदा सरकार से निराश हैं।’’ उन्होनें कहा कि बीजेपी के कई नेता आने वाले चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं लेकिन नितिन गडकरी को इससे कोई मतलब नही है। उनका बयान इस बात का संकेत हैं कि हवा किस तरफ बह रही है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले