रविशंकर प्रसाद ने कहा सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले की सुनवाई ‘फास्टट्रैक कोर्ट की तरह करे’ 

Team Suno Neta Wednesday 26th of December 2018 10:23 AM
(0) (0)

रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई जल्द करने का आग्रह किया है। सोमवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, “जब सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला मंदिर मामले पर तुरंत अपना फैसला दे सकता है, तो राम जन्मभूमि मुद्दे पर क्यों नहीं ? यह मामला पिछले 70 वर्षों से क्यों लंबित है?’’

कानून मंत्री ने कहा, “मैं अपनी व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर सुप्रीम कोर्ट से अपील करता हूं कि वह मामले की त्वरित सुनवाई के लिए  फास्ट-ट्रैक कोर्ट की तरह जन्मभूमि मामले की सुनवाई करे।’’

संविधान की एक प्रति दिखाते हुए उन्होंने कहा, “राम, कृष्ण के साथ-साथ अकबर का भी उल्लेख है लेकिन बाबर का कोई उल्लेख नहीं है। लेकिन अगर हम देश में इस तरह की चीजों के बारे में बात करते हैं, तो एक अलग तरह का विवाद खड़ा होता है।’’


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले