रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी को कहा पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर 2019 चुनाव में माफ़ नहीं करेगी जनता 

Team Suno Neta Thursday 6th of September 2018 12:03 PM
(0) (0)

रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी के वरिष्ठ सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिए दिन पर दिन पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता माफ़ नहीं करेगी। मोदी को दो चेहरा वाला बताते हुए सुरजेवाला ने कहा कि वह जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। कांग्रेस के समय पेट्रोल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर के लगभग थी और भाजपा के 4 सालों के शासन में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी है।उन्होंने पूछा जनता कब तक  इस महँगाई के बोझ को सहेगी।

सुरजेवाला ने वित्तमंत्री अरुण जेटली के पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर दिए गए बयान पर कहा कि वह कहते है कि कच्चे तेल की कीमतों का ग्राफ़ सीधी रेखा नहीं हो सकती है वो ऊपर नीचे होते रहती है। परन्तु जनता पर बढ़ते टैक्स का ग्राफ़ कहीं नहीं टूट रहा वह सीधी रेखा की तरह बढ़ते ही जा रही है। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को सिर्फ लूटने का काम कर रही है। 

सुरजेवाला ने एक न्यूज़ पोस्ट के साथ गुरुवार को यह ट्वीट किया:


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले