राज ठाकरे ने कहा ‘हम ममता बनर्जी द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते है’
राज ठाकरे
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC की नेता ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार के खिलाफ CBI कार्रवाई के विरोध में बैठने के बाद लगभग सभी विपक्षी नेताओं ने उनके समर्थन में बोलना शुरु कर दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी बनर्जी को अपना समर्थन दिया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “हम ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार की निरंकुशता और अत्याचार के खिलाफ उठाए गए रुख की हम सराहना करते हैं और उसका समर्थन भी करते हैं।”
#SaveDemocracy @MamataOfficial
— Raj Thackeray (@RajThackeray) February 3, 2019
...We applaud and support the stand taken by Mamta Banerjee against the autocracy and tyranny of the Central government. The Maharashtra Navnirman Sena firmly stands behind her and the fight against this tyranny. #RajThackeray pic.twitter.com/c8DbyiDNkl
ठाकरे ने ट्वीट में एक बयान को भी संलग्न किया जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारा देश एक संघीय राज्य है और केंद्र सरकार को राज्य सरकारों के अधिकारों का उल्लंघन करने का कोई अधिकार नहीं है और इस तथ्य को भाजपा सरकार को नहीं भूलना चाहिए।
अपना कमेंट यहाँ डाले