राहुल गांधी और प्रियंका ने मारे गए CRPF के जवानों के परिवारों से मुलाकात करते हुए कहा ‘हमने भी ऐसे ही हालात में अपने पिता को खो दिया था’ 

Team Suno Neta Thursday 21st of February 2019 10:29 AM
(0) (0)

पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए CRPF के  जवान के परिवार के सदस्य से बात करते राहुल गांधी और प्रियंका गांधी। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा UP कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर और पार्टी के पश्चिमी UP के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बुधवार को शामली में CRPF कर्मियों के परिवारों से मिले। जो पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए थे।

उन्होंने प्रदीप कुमार यादव (38) और अमित कुमार (22) के परिवार के सदस्यों से बात करते हुए कहा, “हम इस समय आपके दुख को बहुत अच्छी तरह से महसूस कर सकते हैं क्योंकि हमने भी इसी तरह की परिस्थितियों में अपने पिता (1991 में राजीव गांधी) को खो दिया था। हम अत्यंत दु: ख के इस क्षण में आपके साथ बैठना चाहते हैं। पृथ्वी पर कोई भी शक्ति हमारे देश को विघटित या भयभीत नहीं कर सकती है। यह हिंदुस्तान का संदेश है।”

राहुल ने कहा कि हमारे दिल से और देश की ओर से मैं आपको, आपके बेटे और पूरे परिवार को धन्यवाद देता हू। यह एक देश है। यह सभी के लिए एक देश है और हमारा देश प्रेम और भाईचारे का है।

प्रियंका महिलाओं और बच्चों से बात करती भी देखी गईं जहां नेताओं का काफिला नाश्ते और चाय के लिए दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर एक स्थानीय ढाबे पर रुका था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले