राहुल गांधी ने CBI के आंतरिक युद्ध में मोदी सरकार पर हस्तक्षेप करने का लगाया आरोप  

Team Suno Neta Monday 22nd of October 2018 08:33 PM
(0) (0)

राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में मोदी सरकार पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जांच एजेंसी को मौजूदा सरकार “राजनीतिक प्रतिहिंसा का हथियार” के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

राहुल ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को दोषी ठहराते हुए CBI में आंतरिक युद्ध पर ट्वीट करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री के नीले आंख वाला लड़का गोधरा विशेष जांच दल (SIT) के गुजरात कैडर में अधिकारी थे, वह अब CBI में नंबर 2 के रूप में घुसपैठ कर रहे हैं और रिश्वत लेने में पकड़े गए हैं। CBI प्रधानमंत्री के द्वारा राजनीतिक प्रतिहिंसा का हथियार के रूप में इस्तेमाल हो रहा है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने CBI निदेशक आलोक वर्मा और अस्थाना के खुलेआम संघर्ष पर अपने ट्वीट में आगे कहा कि “एक संस्था जो अपने आंतरिक युद्ध के कारण आखिरी गिरवाट पर है।”



 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले