सुषमा स्वराज ने कहा ‘नरेंद्र मोदी नहीं चाहते थे कि मैं अपनी मोरक्को यात्रा रद्द करूं’  

Team Suno Neta Monday 18th of February 2019 10:19 AM
(24) (8)

सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को उल्लेख किया कि वह पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद मोरक्को की अपनी यात्रा को रद्द करना चाह रही थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपना तीन देशों का दौरा जारी रखा।

मोरक्को में भारतीय प्रवासी को संबोधित करते हुए स्वराज ने कहा, “जब मैंने प्रधानमंत्री को यह बताया कि मैं अपनी यीत्रा रदद् कर रही हूं तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे मैं साझा करना चाहती हूं। उन्होंने कहा मोरक्को हमेशा आतंकवाद के खिलाफ हमारे साथ खड़ा रहा। यह प्रतिवाद पर हमारे साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहा है। यह कट्टरपंथी लड़ाई है। इसलिए कृपया वहां जाएं। उनसे सहमत होकर मैं यहां आयी हूं।”

उन्होंने कहा कि यह मोरक्को की मेरी पहली यात्रा है। जब मैं दौरा करती हूं तो खुशी से करती हूं लेकिन मैं भारी मन से यहां आई हूं। 14 तारीख को हमारे 40 जवान पुलवामा में वीरगति को प्राप्त हो गए। सभी राजदूतों ने सोचा कि मैं अपनी यात्रा रद्द कर सकती हूं। मुझे भी लगा कि मुझे अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए।

रविवार को स्वराज मोरक्को की राजधानी राबट पहुंची। वह इन तीन देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के अवसरों का विस्तार करने के भारत के प्रयासों के तहत बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन के चार दिवसीय तीन-राष्ट्र दौरे पर हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले