पीयूष गोयल ने कहा ‘2019 अंतरिम बजट चुनाव केंद्रित नहीं है’ 

Team Suno Neta Saturday 9th of February 2019 11:17 AM
(0) (0)

पीयूष गोयल

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को दावा किया कि 2019 के अंतरिम बजट में घोषित योजनाओं की घोषणा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर नहीं की गयी है।

भारतीय उद्योग परिसंघ में भाग लेने के दौरान गोयल ने कहा, “बजट चुनाव केंद्रित नहीं था।100 चीजें करनी थीं। जरूरी और तात्कालिक मुद्दे के लिए इंतज़ार नहीं कर सकते थे।”

गौरतलब है कि बजट में सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित किए जाने की योजना के तहत तीन किस्तों में किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये प्रदान करने की घोषणा की है। केंद्र सरकार के इस कदम का समर्थन करते हुए गोयल ने कहा कि बजट में घोषित छोटे किसानों को को न्यूनतम आय देना खैरात नहीं था, बल्कि उनके लिए सरकार यह का कर्तव्य था। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र दो राज्य हैं जो किसानों को प्रस्तावित योजना से लाभान्वित करेंगे।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले