पी चिदंबरम ने कहा ‘सरकार की लापरवाही के कारण एक और संस्थान की हो गई मौत’ 

Team Suno Neta Wednesday 30th of January 2019 03:33 PM
(12) (16)

 पी चिदंबरम 

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (NSC) के दो सदस्यों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस संस्था की आत्मा को शांति मिले जब तक कि इसका दोबारा जन्म ना हो जाए।

पी चिदंबरम ने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए और मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, “सरकार की बदनीयत के चलते 29 जनवरी 2019 को एक और सम्मानित संस्थान ख़त्म हो गया।”

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “हम राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के ख़त्म होने पर गहरा अफ़सोस जाहिर करते हैं और इसके द्वारा विश्वसनीय GDP आंकड़े और रोजगार के आंकड़े जारी करने की साहसी लड़ाई को कृतज्ञता से याद करते हैं।”

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के कार्यवाहक प्रमुख पी सी मोहनन और सदस्य जे वी मीनाक्षी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार बेरोज़गारी के आंकड़े दबा रही है। दोनों सदस्यों ने कहा कि 5 दिसंबर 2018 को ही नेशनल सैंपल सर्वे का डेटा मंज़ूर कर सरकार को दे दिया गया था मगर आज तक जारी नहीं हुआ। इनके इस्तीफे के बाद चीफ स्टेटिशियन प्रवीण श्रीवास्तव और नीति आयोग के अमिताभ कांत ही बचे रह गए हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले