असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ‘भाजपा की फासीवादी सोच को दर्शाता है जावड़ेकर का बयान’ 

Team Suno Neta Tuesday 22nd of January 2019 10:22 AM
(0) (0)

असदुद्दीन ओवैसी

सोमवार को  AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के द्वारा दिए हुए बयान “प्रधानमंत्री का कोई विकल्प नहीं है” और अराजकता को लेकर उनकी जमकर खिंचाई की।

ओवैसी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “यह बयान भाजपा के ठेठ फासीवादी सोच और विचार को दर्शाता है। सारे फासीवादियों को लगता है कि उनका नेता देश से भी बड़ा है। देश गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री चाहता है और जैसे ही यह होगा वैसे ही संघ और भाजपा में अराजकता और अफरा-तफरा मच जाएगी।’’

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से 19 जनवरी को कोलकाता में आयोजित विपक्ष की रैली पर तंज कसते हुए जावड़ेकर ने रविवार को कहा था कि ये लोग कोई विकल्प नहीं देने जा रहे हैं और देश में ऐसी स्थिति है कि अगर मोदी नहीं होंगे तो फिर अराजकता होगी।

ओवैसी ने कहा कि वास्तविकता यह है कि अगर देश में लाख मोदी, राहुल गांधी और ओवैसी हो तो भी हम देश से बड़े नहीं होंगे। यह देश हम सभी से बड़ा है। देश में कोई अराजकता नहीं होगी।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले