नितिन गडकरी ने कहा दुनिया का चीन से मोहभंग भारत के लिए वरदान हो सकता है 

Team Suno Neta Saturday 25th of April 2020 10:43 PM
(0) (0)

नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोरोनावायरस संकट ने दुनिया को चीन से दूर हटने की संभावनाओं पर ध्यान देने में मजबूर किया है और यह भारत के लिए एक वरदान हो सकता है।

एनडीटीवी से बात करते हुए शनिवार को गडकरी, जो नरेंद्र मोदी सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का भी मंत्री है, ने कहा, “दुनिया का हर देश आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, (लेकिन) फिलहाल दुनिया का कोई भी देश चीन के साथ व्यापार नहीं करना चाहता भले ही वह एक महाशक्त‍ि है। यह भारत के लिए वरदान है। यह हमारे लिए एक मौका है।”

गडकरी ने आगे कहा, “(हम) भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए नई तकनीक को निवेश में बदलने की जिम्मेदारी एक संयुक्त सचिव को सौंपेंगे।”

नए कोरोनावायरस (Covid-19) की उत्पत्ति चीन के वुहान से हुई और चीन को इस तेज़ी से संक्रमण करती बीमारी को को स्वीकार करने में कुछ समय लगा, जिसके परिणामस्वरूप यह रोग दुनिया भर में तेजी से फैल गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित विश्व के नेताओं ने संकेत दिया है कि चीन ने जानबूझकर वायरस को फैलने और महामारी बनने की अनुमति दी हो सकती है।

कुछ दिन पहले जापान ने अपनी कंपनियों को चीन से हटने को कहा है और इसके लिए उन कंपनियों को अरबों डॉलर की पेशकश भी की है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले