नितिन गडकरी ने कहा ‘विजय माल्या को चोर कहना न्यायसंगत नही हैं’ 

Team Suno Neta Friday 14th of December 2018 10:39 PM
(0) (0)

नितिन गडकरी

भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रूपए के कर्जदार और भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या के लंदन भाग जाने के बाद यह पहला मौका है जब किसी ने खुल कर माल्या की तरफदारी की और उससे सहानुभूति जताई। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को टाइम्स ग्रुप के आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “40 साल माल्या नियमित क़र्ज़ का भुगतान करता रहा, ब्याज भरता रहा। 40 साल बाद जब वो एविएशन में गया और उसके बाद वो मुसीबत में आया तो वो एकदम से चोर हो गया? जो 40 साल ब्याज भरता है वो ठीक है, पर एक बार वो डिफॉल्ट कर गया तो तुरंत सब फ्रॉड हो गया? ये मानसिकता ठीक नहीं।”

हालाँकि माल्या के प्रत्यर्पण के आदेश के दिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था: “यह भारत के लिए ख़ुशी का दिन है। देश धोखा करने वाला कोई बच नहीं सकता है। UPA सरकार ने उसे क़र्ज़ दिया था अब NDA सरकार उसे भारत वापस ला रही है।” इस बयान के कुछ ही दिन बाद गडकरी का यह बयान आया है।

लेकिन गडकरी ने स्पष्ट किया कि उनका माल्या के साथ किसी तरह का कारोबारी लेनदेन नहीं है। हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत ने माल्या को भारत में प्रत्यर्पण करने का निर्देश दिया है। माल्या पर कथित रूप से 9,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी तथा काले धन को सफ़ेद करने का आरोप है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी वर्त्तमान NDA सरकार पर उद्योगपतियों को मदद पहुंचाने का आरोप लगाते रहें है। गडकरी के बयान से भारतीय राजनीति में हलचल मच सकती है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले