राजनाथ सिंह ने कहा, 'दो-तीन सालों में पूरी तरह देश से नक्सलवाद मिट जाएगा' 

Team Suno Neta Monday 8th of October 2018 11:23 AM
(0) (0)


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत में इतने लंबे समय से चल रहे नक्सलवाद तीन साल के भीतर समाप्त हो जाएगा। हालांकि, मंत्री ने सुरक्षा बलों कोचेतावनी दी है कि वह “बेकार” न हों।

गृहमंत्री ने कहा:  “वह दिन दूर नहीं जब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और त्वरित कार्रवाई बल के पराक्रम के बलबूते पूरे देश से नक्सलवाद और माओवाद मिट जाएगा।”उन्होंने आगे कहा: “नक्सलवाद पहले देश के 126 जिलों में था, वह अब सिमट कर 10-12 जिलों में रह गया है। राजनाथ ने यह बातें CRPF और RAF की 26वीं वर्षगांठ केअवसर पर कहा।”

उन्होंने आगे कहा: “इस वर्ष जनवरी और 20 सितंबर के बीच 131 नक्सलियों को मार गिराया और 1,278 अन्य नक्सलियों को पकड़ा है और कुल 58 नक्सलियों ने  CRPF केसमक्ष आत्मसमर्पण करना पड़ा। सुरक्षाबलों ने 1.29 करोड़ रुपये नकद बरामद करने के अलावा बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।”

उन्होंने कहा: “हम चाहते हैं कि हमारे देश की शक्ति सभ्य शक्ति के रूप में उभर कर आए, किसी को भी यह सोचने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए कि भारतीय बल एक क्रूरबल है, बल अपने लिए काम नहीं करता है बल्कि देश की रक्षा के लिए करतें है।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले