नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को सांसदों के अंक की चिंता किए बिना संसद के कार्यों में योगदान देने को कहा
नरेंद्र मोदी
17वीं लोकसभा के पहले सत्र में शपथ लेने से पहले पीएम ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष से सकारात्मक सहयोग और जनता के हित में फैसलों को लेकर समर्थन की उम्मीद जताई।
मोदी ने कहा, “आज से नया सत्र शुरू हो रहा है। नई आशाओं और सपने के साथ इसकी शुरुआत हो रही है। आजादी के बाद इस लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में महिला मतदाता शामिल हुईं और महिलाएं सांसद बनी हैं।” उन्होंने कहा, “दशकों बाद पूर्ण बहुमत से एक सरकार दूसरी बार बनी है। लोगों ने हमें देशा सेवा का दोबारा मौका दिया है। मैं सभी दलों से निवेदन करूंगा कि जनता के हित के फैसलों का समर्थन करें।”
प्रधनमंत्री ने कहा, “देश उम्मीद करते हैं कि हम सामान्य मानविकी के सपनों के लिए काम करेंगे। लोकतंत्र में विपक्ष का होना, सक्रिय होना, सामर्थवान होना बहुत जरूरी है। विपक्ष नंबर पर न ध्यान दे। उसके हर शब्द, हर भावना हमारे लिए मूल्यवान होगी। सदन में पक्ष-विपक्ष से ज्यादा से स्पिरिट जरूरी है। पक्ष-विपक्ष के बजाय जनकल्याण के लिए सदन की गरिमा को उठाने का प्रयास करेंगे। पहले की तुलना में उम्मीद है कि हम परिणामकारी काम रहेंगे।”
उन्होंने कहा, “मेरी आप सबसे भी गुजारिश है। सदन में कई सदस्य बहुत उत्तम विचार रखते हैं। बहस को प्राणवान बनाते हैं। बहुत रचनात्मक होते हैं। उन्हें टीआरपी नहीं मिलती लेकिन उनसे लोकतंत्र को बल मिलता है। लेकिन पांच साल पूरी भावना के साथ सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। आपका अभिनंदन करेंगे। 17वीं लोकसभा में भी हम पहले की तरह जोश-खरोश से काम करें।”
मीडिया को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी का पूरा बयान:
अपना कमेंट यहाँ डाले