कांग्रेस ICU में, दूसरी पार्टियों की सहायता से है जीवित: नरेंद्र मोदी  

Team Suno Neta Thursday 13th of September 2018 08:10 PM
(0) (0)

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस की हालत अस्पताल के ICU में पड़े मरीज़ की भांति बताया है जिसे ज़िन्दा रहने के लिए “समर्थन प्रणाली” की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा की कांग्रेस अभी ICU में है और अन्य पार्टियाँ “समर्थन प्रणाली” के रूप में कांग्रेस को जीवित रखने का काम कर रही हैं। उन्होंने अपने 5 लोकसभा चुनाव क्षेत्र – ग़ज़िआबाद, नवादा, जयपुर (रूरल), अरुणाचल (वेस्ट) और हज़ारीबाग़ – के भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से नमो ऐप्प के द्वारा बात करते हुए यह कहा।

उन्होंने कहा: “देखिये, जब कोई मरीज़ ICU में पड़ा होता है तो उसको भांति भांति की चीजें लगती हैं। इधर लगाएंगे, उधर लगाएंगे, मुँह पर लगाएंगे। ... सपोर्ट सिस्टम लगाते हैं। यह कांग्रेस सपोर्ट सिस्टम लगा रही है अपने आप पर अलग अलग दलों से ताकि वह बच जाए। उनके लिए यह सरे दल सपोर्ट सिस्टम हैं जो कांग्रेस को ICU से बचा ले।”

पश्चिम अरुणाचल के एक पार्टी कार्यकर्ता के जवाब का सवाल देते हुए मोदी ने कहा: “कुछ साल पहले कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में कहा था की वह किसी दूसरे पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। परन्तु आज क्या कर रहा हैं? जो दल जो मांगे, वो देकर वह कहते हैं हमे साथ रख लो ... हमे बचा लो। महागठबंधन को भय पैदा हुआ है की यह तो 2013-14 से भी जरा तेज आंधी आयी हुई है। तो जब इतनी बड़ी आंधी है, तो क्या करें भाई ? एक दूसरे का हाँथ पकड़ो, वर्ना इस हवा में उड़ जाएंगे, इसलिए बेचारे खोज रहें हैं की कौन किसको पकड़े, कौन किसको सहारा बना ले, डूबता हुआ तिनका ढूँढता है।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले