मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा ‘भारत मुसलमानों के लिए स्वर्ग है’ 

Team Suno Neta Tuesday 21st of April 2020 07:07 PM
(0) (0)

मुख़्तार अब्बास नक़वी

भारत में “इस्लाम-विरोधी नफ़रत” पर इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के एक बयान और खाड़ी के कुछ प्रतिष्ठित लोगों द्वारा इस विषय में चिंता प्रकट किए जाने की प्रतिक्रिया में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि भारत “मुसलमानों के लिए स्वर्ग” है।

पत्रकारों से बात करते हुए नक़वी ने मंगलवार को कहा, “हम अपना काम दृढ़ विश्वास के साथ कर रहे हैं। जब भी प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) बोलते हैं, वे 130 करोड़ भारतीयों के अधिकारों और कल्याण की बात करते हैं। यदि कोई इसे नहीं देख सकता है, तो यह उनकी समस्या है। भारत के मुसलमान, उसके अल्पसंख्यक, समाज के सभी वर्ग समृद्ध हैं और जो लोग समृद्धि के इस माहौल को ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं, वे भारतीय मुसलमानों के मित्र नहीं हो सकते।”

नक़वी ने आगे कहा, “भारत मुसलमानों और अल्पसंख्यकों के लिए स्वर्ग है। अगर कोई पूर्वाग्रही मानसिकता के साथ कुछ कह रहा है, तो उसे इस देश की जमीनी सच्चाई को देखना चाहिए और उसे स्वीकार करना चाहिए।”

रविवार को OIC ने भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा में हालिया और खतरनाक वृद्धि की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया था जिसमे संगठन ने नई दिल्ली से देश में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया। हाल ही में शाही परिवारों के सदस्यों सहित खाड़ी में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भारत में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ती नफ़रत के मुद्दे पर अपनी चिंताएं जताई। उन्होंने खाड़ी में भारतीय प्रवासियों को चेतावनी दी कि ऑनलाइन घृणा फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उन्हें खाड़ी के देशों से निर्वासित किया जाएगा।

कुछ दिनों से भारत में मुस्लिम समुदाय के विरोध में दक्षिणपंथी विचारधारा के कई लोगों ने एक घृणा की मुहीम चला रखा है और इसे हाल ही में और बढ़ते देखा गया जब इन लोगों ने नए कोरोनवायरस (Covid-19) के प्रसार के साथ मुस्लिम समुदाय को तब जोड़ना शुरू किया जब यह बात सामने आयी की मार्च में नई दिल्ली में तबलीग़ी जमात का जमावड़ा में भाग लेने वाले कई लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए और अनजाने में देश के कई हिस्सों में अन्य लोगो को भी संक्रमित किया।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले