मोहन भागवत ने कहा ‘जब कोई युद्ध नहीं तो सैनिक क्यों हो रहे शहीद’ 

Team Suno Neta Friday 18th of January 2019 10:38 AM
(0) (0)

मोहन भागवत

गुरुवार को नागपुर में प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए जहां RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मौजूदा वक्त में सेना के जवानों की हो रही शहादत को दुखद बताया। 

उन्होंने कहा, “जब किसी के साथ युद्ध नहीं हो रहा है तो फिर बॉर्डर पर सैनिक शहीद कैसे हो रहे हैं। RSS प्रमुख ने इसका कारण भी बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए लेकिन ऐसा हो रहा है। मोहन भागवत ने सीमा पर जवानों की शहादत पर चिंता ही जाहिर नहीं की बल्कि उन्होंने यह आह्वान भी किया कि इसे रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाया जाना चाहिएं। भागवत ने मौजूदा हालात पर टिप्पणी करते हुए जवानों की शहादत पर सवालिया निशान लगा दिया है।

RTI के मुताबिक गृह मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मोदी सरकार के शुरुआती तीन सालों के दैरान यानी मई 2014 से मई 2017 तक जम्मू कश्मीर में 812 आतंकवादी घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में 62 नागरिक मारे गए जबकि 183 जवान शहीद हुए।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले