मोदी ने कहा ‘देश चाहता हैं मज़बूत सरकार, जबकि विपक्ष चाहता है मज़बूर सरकार’  

Team Suno Neta Saturday 12th of January 2019 08:03 PM
(0) (0)

नरेंद्र मोदी 

शनिवार को रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष देश में ‘मज़बूर सरकार’ चाहता है जबकि हम एक ‘मज़बूत सरकार’ चाहते हैं।

मोदी ने कहा, “ये (कथित प्रस्तावित महगठबंधन के दल) सारे मिलकर अब देश में एक मजबूर सरकार बनाने की कोशिश कर रहें हैं। ये नहीं चाहते कि देश में मजबूत सरकार बने और उनकी दुकान फिर बंद हो जाए । ये इसलिए मजबूर सरकार चाहते हैं, ताकि भ्रष्टाचार कर सकें,अपने परिवार का, अपने रिश्तेदारों का भला कर सकें,रक्षा सौदों में दलाली खा सके, किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाला कर सकें। हम मजबूत सरकार चाहते हैं, ताकि व्यवस्था में भ्रष्टाचार को खत्म कर सकें। सबका साथ-सबका विकास हो सके, देश की सेना की हर जरूरत को पूरा कर सकें, देश के किसान को सशक्त कर सकें।’’

मोदी ने इसके अतिरिक्त महागठबंधन, अयोध्या मुद्दे पर विपक्ष खासकर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस अपने वकीलों की मदद से राम मंदिर का निर्माण नहीं होने देना चाहती है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले