मोदी सरकार कभी हमारे राज्य के भविष्य के बारे में नहीं सोचा: ओडिशा कांग्रेस 

Team Suno Neta Friday 24th of August 2018 05:21 AM
(0) (0)

निरंजन पटनायक

ओडिशा के कांग्रेस नेता निरंजन पटनायक ने मोदी सरकार पर टिप्पणी करते हुए एक ट्वीट में कहा कि मोदी सरकार ने सूक्ष्म तरीके से ४,२०० स्कूलों को बंद करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया हैं। बीजू जनता दल (बीजेडी) ख़ुशी से ४,२०० स्कूलों को बंद करने का मोदी सरकार के आदेश का अनुपालन कर रही है। 

पटनायक ने आगे कहा कि इस आदेश से अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति (एससी और एसटी) छात्रों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ेगा। इस फैसले से साफ नजर आता हैं कि मोदी सरकार को ओडिशा के भविष्य की कोई परवाह नही है।

पटनायक ने शुक्रवार को यह ट्वीट की:


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले