मायावती ने कहा ‘भाजपा, RSS दलित नेताओं की मूर्तियों पर कटाक्ष के लिए माफ़ी मांगे’ 

Team Suno Neta Wednesday 31st of October 2018 10:19 PM
(0) (0)

नोएडा स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर बी आर अम्बेडकर (केंद्र), कांशी राम (दाएँ) और मायावती

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने सरदार पटेल के मूर्ति के अनावरण के मौके पर कहा कि भाजपा और RSS को बहुजनसमाज के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए क्योकि 2007 में तत्कालीन BSP सरकार ने भी बहुजन समाज के नेता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्तिको बनवाया था तब भाजपा और RSS ने उसे “अनावश्यक खर्च” कहा था। 

 मायावती ने आगे कहा, “वर्तमान भाजपा सरकार ने सरदार पटेल की मूर्ति को बनवाया है अगर यह सरदार पटेल का सम्मान है तो उस समयमें बनायी गयी अंबेडकर की मूर्ति भी उनके प्रति एक सम्मान थी। अगर भाजपा ‘स्टेचू ऑफ़ यूनिटी’ को अनावश्यक खर्च नहीं मानती है तो उसे2007 में बनायीं गयी मूर्ति के खिलाफ दिए गए बयानों के लिए भाजपा और RSS को माफ़ी मांगनी चाहिए।” 

 


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले