मेनका गाँधी: यौन दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराने की उम्र हो 30 साल 

Team Suno Neta Wednesday 3rd of October 2018 12:04 PM
(0) (0)

मेनका गाँधी

महिला एंव बाल कल्याण मंत्री मेनका गाँधी ने मंगलवार को कहा: यौन दुर्व्यवहार के मामूली पीड़ितों को शिकायत दर्ज कराने की उम्र अब 30 साल तक बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उसने इसके लिए गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है।

उन्होंने अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का समर्थन करते हुए कहा कि भारत में “मी टू इंडिया” अभियान शुरू होना चाहिए जिसे महिलाएं अपनी शिकायतें रख सकें।  

गाँधी ने यह कहा की हमें “मी टू इंडिया” जैसा अभियान इस लिए चलाना चाहिए यदि किसी महिला के साथ कभी उत्पीड़न हुआ हो तो वह हमे लिख सकें और हम उसकी जांच कर सकें।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले