ममता बनर्जी ने कहा जो तृणमूल नेता भाजपा में शामिल हुए वह ‘लालची और भ्रष्ट कचरा’ हैं 

Team Suno Neta Tuesday 18th of June 2019 07:12 PM
(22) (4)

ममता बनर्जी

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायकों, पार्षदों और स्थानीय नेताओं के पाला बदलने पर ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कमजोर पार्टी नहीं है। 15–20 पार्षद पैसा लेकर पार्टी छोड़ देते हैं तो मुझे परवाह नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा तृणमूल के भ्रष्ट और लालची कचरे को इकट्ठा कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक पार्टी मीटिंग में मंगलवार को कहा, “TMC एक कमजोर पार्टी नहीं है। यदि 15 से 20 पार्षद पैसा लेकर पार्टी छोड़ देते हैं तो मैं इसकी परवाह नहीं करती हूं। यदि पार्टी के विधायक भी जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं। हम नहीं चाहते है कि चोर हमारी पार्टी में रहें। मैं चोरों की परवाह नहीं करती हैं। जो विधायक चाहें, वो जा सकते हैं।”

ममता ने यह भी कहा, “यदि एक व्‍यक्ति उनकी पार्टी छोड़कर जाएगा तो वह 500 नए तैयार कर लेंगी।”

बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का भाजपा में शामिल होना जारी है। नौपारा के TMC विधायक सुनील सिंह और 12 पार्षद सोमवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हो गए हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले