नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बोलीं निष्फल है जाना
ममता बनर्जी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दूसरी बार सरकार गठन के बाद नीति आयोग की 15 जून को बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में यह नीति आयोग की पांचवी बैठक होगी। नीति आयोग ने बैठक में भाग लेने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि संचालन परिषद महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकती है। इसमें जल प्रबंधन, कृषि और पिछड़ा जिला विकास कार्यक्रम से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।
वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 15 जून को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने में अपनी असमर्थता जताई और कहा कि जब नीति आयोग के पास कोई अधिकार ही नहीं हैं, तो बिना मतलब की इस बैठक में आने का क्या फायदा।
ममता बनर्जी ने तीन पेज की चिट्ठी लिख नीति आयोग को लेकर कई सवाल दागे हैं। ममता ने कहा है कि जब योजना आयोग को खत्म कर नीति आयोग बनाया था, तब किसी भी मुख्यमंत्री से नहीं पूछा था।
जब नीति आयोग किसी भी राज्य की वित्तीय मदद नहीं कर सकता है, ना ही राज्यों द्वारा चलाई जा रही योजना में किसी तरह की सहायता नहीं करता, तो फिर इस बेमतलब की बैठक में आने का क्या फायदा है।
बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने से इनकार कर दिया था। पहले तो उन्होंने निमंत्रण को स्वीकार किया था, लेकिन जब सरकार की ओर से भारतीय जनता पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के परिवारजनों को न्योता दिया गया जिनकी मौत चुनाव के दौरान हुई थी तो ममता ने आने से इनकार कर दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में योजना आयोग की जगह बनाए गए नीति आयोग की पहली बैठक आठ फरवरी 2015 को, दूसरी 15 जुलाई 2015 को, तीसरी 23 अप्रैल 2017 को और चौथी बैठक 17 जून 2018 को हुई थी।
अपना कमेंट यहाँ डाले