मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ‘मोदी सरकार कर रही है CBI को बर्बाद’ 

Team Suno Neta Saturday 12th of January 2019 05:43 PM
(0) (0)

मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को "मोदी सरकार पर CBI को बर्बाद करने का आरोप लगाया।" खड़गे ने आलोक वर्मा को CBI निदेशक के पद से हटाने को गलती करार देते हुए मोदी सरकार पर देश की प्रमुख जांच एजेंसी को 'बर्बाद' करने का भी आरोप लगाया। खड़गे PM मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति के सदस्य हैं जिसने आलोक वर्मा को CBI से बाहर निकाल दिया है। खड़गे ने कहा कि वर्मा को उनका पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया।

वर्मा के खिलाफ केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के निष्कर्षों पर सवाल उठाने वाली समिति के सामने खड़गे ने असहमतिपूर्ण टिप्पणी की थी। जबकि खड़गे ने ही दो साल पहले वर्मा को CBI प्रमुख के रूप में नियुक्त करने पर विरोध जताया था। खड़गे ने ANI से कहा कि मोदी सरकार के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है। वह संस्था को नष्ट कर रहे हैं और गलत काम कर रहे हैं।

उन्होनें कहा कि सरकार ने CBI निदेशक को बिना किसी बैठक के हटा दिया था। सरकार एक बार फिर से गलती कर रही है। बैठक बुलाने के बाद भी समिति के सामने रखे जाने वाले कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। उन्होंने CVC रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई करी है। खड़गे ने समिति से यह जानना भी चाहा कि उसमें न्यायमूर्ति ए के पटनायक की रिपोर्ट क्यों नहीं थी। मामले पर मैंने वर्मा का बयान भी मांगा पर तब यह सामने आया कि CVC की रिपोर्ट में सब कुछ है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले