मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ‘अमित शाह ने किया कर्नाटक में राजनीतिक संकट का नाटक’  

Team Suno Neta Thursday 17th of January 2019 11:46 AM
(0) (0)

मल्लिकार्जुन खड़गे

बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के दावे ख़ारिज कर दिया जिसमे भाजपा ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को अपनी पार्टी से बाहर करने की कोशिश कर रही है। खड़गे ने कहा, "यह एक नाटक है जो अमित शाह द्वारा बनाई गई धारणा है कि एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली JD (S)-कांग्रेस गठबंधन सरकार अस्थिर है।

आत्मविश्वास से भरी कांग्रेस ने कर्नाटक में राजनीतिक संकट को खारिज कर दिया और कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का नाटक से ज्यादा कुछ नहीं है। JD (S) -कांग्रेस गठबंधन सरकार के बारे में अस्थिरता की धारणा गलत है।

खड़गे ने कहा, “भाजपा और उसके पार्टी अध्यक्ष आयकर विभाग से लेकर प्रवर्तन निदेशालय तक हर एजेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि विधायकों के मन में डर पैदा हो और उन्हें जहाज से कूदने के लिए मजबूर किया जा सके लेकिन वह सफल नहीं हो पाए हैं। वह स्वयं के विधायकों को गुड़गांव में छिपा रहे हैं। मकरसंक्रांति पर ऐसी कथित क्रांति कभी नहीं हुई।।”

उन्होंने कहा कि शाह और भाजपा सरकार अपनी सरकार बनाने के लिए हर बोली लगा रहे हैं लेकिन सभी 118 विधायक बरकरार हैं और वे उन सिद्धांतों के  साथ है जिनके लिए उन्हें चुना गया है। खड़गे ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब भाजपा ऐसा कर रही है। उन्होंने गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में किया था।  अब वे कर्नाटक में इसे दोहराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह असफल रहेंगे।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले