वीरप्पा मोइली ने कहा ‘राहुल गांधी को इस्तीफा वापस कर कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास जगाने की कोशिश करनी चाहिए’ 

Team Suno Neta Saturday 8th of June 2019 11:04 AM
(16) (3)

एम वीरप्पा मोइली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे अध्‍यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया। इस मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए, मोइली ने कहा कि उन्होंने गांधी से अपील की कि वह अपनी जिम्मेदारी संभालें और कुछ प्रदेश इकाइयों में व्याप्त असंतोष को समाप्त करें।

पूर्व कानून मंत्री वरप्पा मोइली ने कहा, “वह विकल्प लाए बिना पार्टी का अध्यक्ष पद नहीं छोड़ सकते। पार्टी में हम सभी चिंतित हैं।जब नेतृत्व कार्य नहीं करता तो ऐसी चीजें होंगी। यदि वह इस्तीफा देना चाहते भी हैं तो यह इसका समय नहीं है। जब तक वह स्थिति को संभालने के लिए विकल्प नहीं लाते, मैं नहीं समझता कि राहुल गांधी को पद छोड़ना चाहिए। राहुल गांधी को अपना इस्तीफा तुरंत वापस लेना चाहिए और जिम्मेदारी संभालनी चाहिए, उन्हें अनुशासन लागू करना चाहिए तथा बिना समय गंवाये पार्टी में सुधार करना चाहिए और उसमें ‘आत्मविश्वास, जोश और उत्साह’ भरना चाहिए।”

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद हार की जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले