कांग्रेस के पूर्व मंत्री मोइली ने कहा ‘पार्टी में बड़ी सर्जरी की जरूरत’ 

Team Suno Neta Monday 17th of June 2019 10:37 AM
(32) (14)

एम वीरप्पा मोइली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस को बड़े बदलावों की जरूरत है।  उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को हर स्तर पर कड़े फैसले लेकर पार्टी का पुनर्गठन करना चाहिए।

मोइली ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की जिसे सीडब्ल्यूसी ने खारिज किया। जवाबदेही राहुल गांधी की नहीं, बल्कि दूसरे नेताओं की तय होनी चाहिए। जिन राज्यों में हम हारे है वहां के प्रभारियों और राज्य अध्यक्षों को जवाबदेह ठहराना चाहिए। दूसरे नेताओं को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

मोइली ने कहा, “हमें पार्टी में बड़ी सर्जरी करनी होगी। सभी स्तरों पर चुनाव कराए जाएं। निर्वाचित हुए लोगों को जिम्मेदारी मिले। नेताओं की आपसी कलह को भी खत्म करने हेतु राहुल गांधी को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। बिना किसी दया के कार्रवाई करनी होगी। उन्हें तत्काल कदम उठाना चाहिए।”

बता दें कि इस बार की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े की पेशकश की थी, जिसे कांग्रेस नेताओं ने खारिज कर दिया।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले