जी सुधाकरन ने कहा 'मंदिर कस्बे में तंत्री से अधिक गरिमा गधों में है।' 

Team Suno Neta Monday 3rd of December 2018 10:40 AM
(0) (0)

जी सुधाकरन

केरल के PWD मंत्री और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जी सुधाकरन ने रविवार को सबरीमाला मंदिर के पुजारियों (तांत्रिकों) को यह कहते हुए संबोधित किया कि मंदिर में गधों की कृपा अधिक है।

सुधाकरन सबरीमाला पुजारियों से तब से नाराज है। जब से उन्होंने 10 से 50 वर्ष की आयु की किसी भी महिला को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नही दी और मंदिर के गेट बंद करने की धमकी दी।     

सुधाकरन ने कहा कि पुजारी भगवान अयप्पा के प्रति कोई लगाव या चिंता नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा, “मंदिर शहर में गधे हैं जो ज्यादातर काम करते हैं। आज तक वे किसी विरोध पर नहीं गए। अपनी कड़ी मेहनत के बाद वे पम्बा नदी के पास विश्राम करते हैं। गधों पर तांत्रिक की तुलना में अधिक कृपा है।’’

कांतरारु परिवार सबरीमाला मंदिर के अनुष्ठान-संबंधी अधिकार रखता है और वर्तमान प्रमुख कांतरारु राजीवारु है। राजीवरु ने एक्टिविस्ट महिलाओं को मंदिर तक जाने से रोकने पर मंदिर के गेट बंद करने की धमकी दी। इसके लिए राजीवारु के खिलाफ कोर्ट का फैसला ना मानने का मामला भी दायर किया गया है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले