कपिल सिब्बल ने कहा ‘जिस चैनल में मैंने पूंजी लगाई सरकार ने उसे बंद करवा दिया’  

Team Suno Neta Tuesday 29th of January 2019 03:09 PM
(0) (0)

कपिल सिब्बल

कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार ने उनके द्वारा वित्तपोषित एक टीवी चैनल को बंद कर दिया है।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन पर एक बहस में बोलते हुए सिब्बल ने कहा, “मैं एक चैनल को पूंजी देने की कोशिश कर रहा हूं जिससे हार्वेस्ट नामक एक चैनल स्थापित करना है। हम लाइसेंस प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह सरकार हमें लाइसेंस नहीं देना चाहती है। हमें लाइसेंस मिल भी गया पर अचानक इसे बंद कर दिया गया। सरकार ने इस चैनल को ऑन एयर करने से मना करवा दिया है।”

केरल स्थित ईसाई भक्ति चैनल हार्वेस्ट टीवी जो 2011 से ऑन एयर है ने अपने नाम, लोगो(चिन्ह) और समझौते के उल्लंघन के अनधिकृत उपयोग के लिए सिब्बल द्वारा लॉन्च किए गए हार्वेस्ट टीवी पर आरोप लगाया है।

हार्वेस्ट टेलीविजन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बी बी जॉर्ज चाको ने वीकोन मीडिया एंड ब्रॉडकास्टिंग के प्रबंध निदेशक रोहित रोहन को लिख कर कहा कि वह उनके लोगो(चिन्ह) और सदभावना का उपयोग करना बंद करे। क्रिश्चियन चैनल ने कहा कि इस तरह के समान चिह्न को अपनाने को स्वाभाविक रूप से बेईमानी माना जाता है।

चाको ने कहा कि उनकी फर्म ने पहले से ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा है जिसमें बताया गया है कि वीकोन मीडिया द्वारा हार्वेस्ट टीवी के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग हो रहा है और उसे ऐसा करने से रोका जाना चाहिए। चाको ने सिब्बल समर्थित चैनल के लाइसेंस को समाप्त करने को भी कहा।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले