JNU देशद्रोह मामला: कन्हैया कुमार ने आरोप लगाए जाने पर नरेंद्र मोदी को कहा ‘धन्यवाद’ 

Team Suno Neta Monday 14th of January 2019 05:05 PM
(0) (0)

कन्हैया कुमार

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 9 फ़रवरी 2016 को कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। कथित तौर पर नारेबाज़ी में शामिल कन्हैया कुमार ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।

चार्जशीट दाखिल होने के बाद कथित आरोपी कन्हैया कुमार ने कहा, “मैं मोदीजी और पुलिस को धन्यवाद कहना चाहता हूं। 3 साल बाद चुनाव से ठीक पहले चार्जशीट फाइल किया जाना साफतौर पर दिखाता है कि यह राजनीति से प्रेरित है। मुझे अपने देश की न्यायपालिका पर पूरा यकीन है।’’  

JNU में 9 फरवरी 2016 में वामपंथी (लेफ्ट विंग)  स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने कथित तौर पर संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के सहसंस्थापक मकबूल भट की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसी कार्यक्रम  में कुछ लोगों ने कथित तौर पर देशविरोधी नारेबाजी की थी। इस मामले में कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अर्निबान भट्टाचार्य को गिरफ्तार भी किया गया था। बाद में इन्हें जमानत मिल गई थी।


Read this in english:JNU sedition case: Kanhaiya Kumar, on being charged, says ‘thank you Narendra Modi’



 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले