त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने कहा ‘जाटों के पास दिमाग की कमी है, बंगालि दिमागवाले हैं’
बिप्लब देब
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अपनी टिप्पणी के लिए फिर विवादों के घेरे में आया जब उन्होंने कहा कि पंजाबी और जाट शारीरिक रूप से मजबूत हैं लेकिन कम दिमाग वाले हैं जबकि बंगालियों को बहुत बुद्धिमान माना जाता है।
हाल ही में सामने आए एक वीडियो में मुख्यमंत्री को यह कहते हुए सुना गया था: “बंगालियों के लिए यह कहा जाता है कि जब कोई बात बुद्धि के बारे में हो तो उन्हें चुनौती नहीं देनी चाहिए। बंगालियों को बहुत बुद्धिमान के रूप में जाना जाता है और यह उनकी पहचान है ... पंजाबियों और जाटों को उनकी शारीरिक ताकत के लिए जाना जाता है।”
देब ने आगे कहा: “जाट कम बुद्धिमान होते हैं लेकिन बहुत स्वस्थ होते हैं। अगर कोई जाट को चुनौती देता है, तो वह अपने घर से एक बंदूक निकाल लाएगा।”
देब ने यह बात रविवार को अगरतला प्रेस क्लब में कही।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक क्लिप पोस्ट करके त्रिपुरा के सीएम को उन टिप्पणियों को दिखाते हुए एक टिप्पणी की और इसे भाजपा की "औछी मानसिकता" बताया।
शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 20, 2020
भाजपा के मुख्यमंत्री, त्रिपुरा,बिप्लब देव ने पंजाब के सिख भाइयों व हरियाणा के जाट समाज को अपमानित कर उनका “दिमाग़ कम” बताया
ये भाजपा की औछी मानसिकता है।
खट्टरजी व दुष्यंत चौटाला चुप्प क्यों हैं?
मोदी जी और नड्डाजी कहाँ हैं?
माफ़ी माँगे, कार्यवाही करें pic.twitter.com/whI8QOyKVk
बाद में देब ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। उन्होंने ट्वीट किया: “अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे में कुछ लोगों के सोच का जिक्र किया था। मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है। मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूँ। मेरे कई अभिन्न मित्र इसी समाज से आते हैं। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूँ।”
अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे मे कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था। मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) July 21, 2020
मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है। मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूँ।
मेरे कई अभिन्न मित्र इसी समाज से आते हैं। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूँ।
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) July 21, 2020
देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी और जाट समुदाय के योगदान को मैं सदैव नमन करता हूं। और भारत को आगे बढ़ाने में इन दोनों समुदायों ने जो भूमिका निभाई है उसपर प्रश्न खड़ा करने की कभी मैं सोच भी नहीं सकता हूं।
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) July 21, 2020
त्रिपुरा के सीएम ने पहले भी विवादित टिप्पणी की थी, जैसे महाभारत युद्ध के समय इंटरनेट का होना, गायों को रोजगार के लिए उद्योगों से बेहतर , मुगलों ने अपने राज्य के सांस्कृतिक धरोहर को नष्ट करना चाहा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक भाई एक ऑटो चालक है और दूसरा एक किराने का सामान है, आदि।
अपना कमेंट यहाँ डाले