हार्दिक पटेल ने ‘बेईमानी की सरकार’ के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान 

Team Suno Neta Sunday 28th of October 2018 09:50 PM
(0) (0)

हार्दिक पटेल

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने देश भर के लोगों से 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया। पटेल ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में “बेईमानी की सरकार” के खिलाफ लोगों को एक साथ लाएंगे।

महाराष्ट्र के अलीबाग में मराठा क्रांति मोर्चा से जुड़े एक निकाय संभाजी ब्रिगेड, महाराष्ट्र के नौवें सम्मेलन को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा, “हर कोई कह रहा है कि हर अलग समूह आरक्षण की मांगने लगा है, चाहे वह पाटीदारों से हो या मराठों, लेकिन कोई भी नहीं है जो इसके मूल कारण पर जा रहा है। आरक्षण की मांग तब होती है जब लोगों के पास नौकरियां या भोजन नहीं होता है। अगर सरकार इसे प्रदान करती है, तो मैं आरक्षण माँगना छोड़ दूंगा।”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस क्या कर रहे थे जब मराठा क्रांति मोर्चा ने शांतिपूर्ण ढंग से 52 बार विरोध प्रदर्शन किया था? सरकार ने उन्हें आक्रामक होने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा। सरकार ने किसानों को ऋण देने या युवाओं के लिए नौकरियों को सुरक्षित करने के लिए पैसे का बेजा इस्तेमाल किया। महाराष्ट्र मे सूखे से प्रभावित क्षेत्रों में कई किसान आत्महत्या कर रहें हैं। इसे ‘अछे दिन’ नहीं कहा जा सकता है। इसलिए, मैं लोगों को इस सरकार के खिलाफ साथ लाऊँगा।”

उन्होंने मुंबई में प्रस्तावित शिवाजी मूर्ति बनाने पर सरकार की आलोचना की और कहा, “भाजपा सरकार केवल शिवाजी की मूर्ति बना कर दिखावा कर रही है कि वह मराठा समुदाय की हिमायती है असल मे यह मराठा वोट को हथियाने का हथकंडा है।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले