शारदा पोंजी घोटाला मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर को किया तलब 

Team Suno Neta Monday 4th of February 2019 12:46 PM
(0) (0)

राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से शारदा पोंजी घोटाले मामले में राज्य पुलिस द्वारा कथित रूप से बाधित CBI टीम के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है।

राजनाथ ने कहा, “मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के आधिकारिक और आवासीय परिसरों में केंद्रीय बलों को तैनात करने का फैसला किया है और MHA स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।”

गृह मंत्रालय ने रविवार शाम को जानकारी दी कि कोलकाता में CBI के अधिकारियों ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत किए जा रहे शारदा घोटाले की जांच के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए धमकी का अनुभव किया है।

अधिकारियों ने कहा कि राज्यपाल ने CBI अधिकारियों के दुर्भाग्यपूर्ण और अभूतपूर्व स्थिति से पीड़ित होने, हिरासत में लिए जाने और डराने के तथ्यों से अवगत कराया।

त्रिपाठी ने सिंह को बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को तलब किया था और अधिकारियों से कहा कि वह स्थिति को सुलझाने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले