HAL के अध्यक्ष आर माधवन ने कहा ‘राफेल पर राजनीति हमारे मनोबल को प्रभावित नहीं करती है’ 

Team Suno Neta Thursday 21st of February 2019 03:07 PM
(11) (2)

आर माधवन 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की गुणवत्ता पर विशिष्ट सवालों के जवाब देते हुए कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर माधवन ने कहा कि राफेल युद्धक विमान सौदे पर राजनीतिक पंक्ति ने हमारे मनोबल या HAL के कारोबार को कम नहीं किया है।

माधवन ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमारी गुणवत्ता किसी और के बराबर है। मिराज (-2000) दुर्घटना के बाद कुछ खराब प्रेस था लेकिन हमने COI पूरी होने तक कुछ भी नहीं कहने का फैसला किया। राफेल की बात कुछ समय से चल रही है और इससे हमारे मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है।”

उन्होंने कहा कि आप किसी के 100 वें विमान के साथ हमारे पहले विमान की तुलना नहीं कर सकते। पहले वाले के लिए हमेशा सीखने की अवस्था होती है। यदि आप Su-30 को देखते हैं तो हमारे आदमी का समय मूल उपकरण निर्माता की तुलना में कम है तो आप हमारे 50 वें विमान की तुलना उनके 50 वें विमान से करें। साथ ही उनकी तुलना में हमारी मानव शक्ति की लागत बहुत कम है और इसके अतिरिक्त श्रम लागत परियोजना का एक बहुत छोटा घटक है।

माधवन ने कहा कि उन्हें बुरा तब लगता है जब बुरी बातें कही जाती हैं लेकिन इसका उन पर या उनके उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ता।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले