पी चिदंबरम कहते हैं सरकार मुद्दों पर ‘असंतोष को दबा रही है’ 

Team Suno Neta Friday 12th of October 2018 04:01 PM
(0) (0)

पी चिदंबरम

पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आरोप लगा कि गंभीर मुद्दों – जैसे राफले सौदे, गिरने वाले बाजारों और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट – के जवाब में सरकार का प्रतिक्रिया “असंतोष को दबाने” के प्रयासों जैसा हैं।

कुछ दिनों से कांग्रेस राफले सौदे में नरेंद्र मोदी सर्कार द्वारा अनिल अंबानी के रिलायंस डिफेंस को लाभ पहुँचाने का आरोप लगा रही है।

एक ट्वीट में चिदंबरम ने कहा: “जैसे जैसे राफले सौदे में खुलासे हो रहे हैं, बाज़ार में गिरावट, रुपये के कीमत में गिरावट और ब्याज दरों में बढ़ोतरी में सरकार की प्रतिक्रिया असंतोष को दबाने के लिए है। ED ग्रीनपीस को ब्लॉक करता हैं, I-T डिपार्टमेंट राघव बहल पे छपे मरता हैं, बीजेपी के सांसदों ने एस्टीमेट समिति के रिपोर्ट ब्लॉक करते हैं।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले