जनरल विपिन रावत ने कहा 'अगर महिलाएं बॉर्डर पर कॉम्बैट भूमिका में शामिल हुई तो पुरुष जवान ताक झांक कर सकते है' 

Team Suno Neta Monday 17th of December 2018 10:22 AM
(0) (0)

 बिपिन रावत

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि महिलाओं को फ्रंटलाइन लड़ाकू भूमिका के रूप में नियुक्त नही किया जा सकता है क्योंकि उनके पास बच्चों को पालने की ज़िम्मेदारी होती है। वे कपड़े बदलते समय पुरुष जवानों पर ताक झांक का आरोप लगा सकती हैं।

शनिवार को न्यूज 18 के साक्षात्कार में जनरल रावत ने कहा, “हमारा कहना यह हैं कि एक महिला अधिकारी COB में रहेगी। फिर हमें उन्हें अलग से सुरक्षा देनी पड़ेगी, जिससे की कोई उनके साथ ताक झांक न कर पाए।’’

सेना प्रमुख ने आगे कहा कि गांवों के पुरुष जवान महिलाओं को अपने उच्च अधिकारी के रूप में सम्मान नहीं देंगे और उनका आर्डर नहीं स्वीकार करेंगे।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले