पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा ‘NOTA से चुनावी परिणामों पर कोई फर्क़ नही पड़ेगा’  

Team Suno Neta Wednesday 19th of December 2018 07:38 PM
(0) (0)

 एस वाई कुरैशी

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि NOTA  (None of the above) से चुनाव नतीज़ो पर कोई फ़र्क़ नही पड़ने वाला है।
बल्कि यह राजनितिक पार्टीयो को बेहतर उम्मीदवार और प्रभावी कार्य करने के लिए बढ़ावा देता है।

कुरैशी ने न्यूज़ एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, "NOTA को लेकर यह मेरा व्यक्तिगत विचार हो सकता है। लेकिन मै यह नही सोचता की यह भारतीय राजनीति में आगे चलकर कोई बहुत बड़ा मुद्दा बनेगा। कई चुनावों में NOTA को एक प्रतिशत से कम वोट मिले है।" उन्होंने आगे कहा कि NOTA का प्रयोग आगामी चुनावों में भी करना चाहिए क्योंकि यह राजनितिक दलों और उम्मीदवारों को ज़मीनी स्तर पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

उल्लेखनीय है की हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव परिणामों में कई जगह  NOTA का वोट शेयर चौथा सबसे बड़ा वोट शेयर रहा है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले