शशि थरूर ने अपनी नई किताब के लिए इस्तेमाल किया 29 अक्षरों वाला ‘बेकार’ शब्द 

Team Suno Neta Thursday 11th of October 2018 10:12 AM
(0) (0)

शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी नई किताब के बारे में बताते हुए एक शब्द लिखा जिसकी खूब चर्चा हो रही है। थरूर ने “द पैरोडॉक्सियल प्राइम मिनिस्टर” नाम से एक किताब लिखी है।

उन्होंने अपनी लिखी हुई किताब के बारे में बताते हुए जिस नाम का इस्तेमाल किया वह “फ्लॉक्सीनॉसिनिहिलिपिलीफिकेशन” (floccinaucinihilipilification) है।  

ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक यह 29 अक्षरों (लेटर) का शब्द “फ्लॉक्सीनॉसिनिहिलिपिलीफिकेशन” (floccinaucinihilipilification) का मतलब है “किसी भी बात को बेकार बताने का अनुमान या आदत।”

शशि थरूर ने अपनी किताब के बारे में ट्वीट किया: “मेरी नई किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' सिर्फ किसी भी बात को बेकार बताने की आदत वाली 400 पन्नों की किताब नहीं है बल्कि उससे कहीं ज्यादा है। किताब के बारे में जानने के लिए इसे प्री-ऑर्डर करें।”

थरूर की यह किताब ऑर्डर के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट एमजॉन पर उपलब्ध है।

तिरुअनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर अपने भाषणों और किताबों में खास और चुटीले शब्दों के इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं। वह अब तक 17 पुस्तकें लिख चुके हैं।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले