शशि थरूर ऑस्ट्रेलिया चुनाव के एक्जिट पोल का हवाला देते हुए बोले की ‘सभी एग्जिट पोल गलत है’ 

Team Suno Neta Monday 20th of May 2019 11:16 AM
(6) (8)

शशि थरूर 

रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सभी एग्जिट पोल को पूरी तरह से खारिज कर दिया और 23 मई को नतीजों का इंतजार करने को कहा। थरूर ने दावा किया कि एक्जिट पोल गलत होते हैं। उन्होंने अपनी बात सही साबित करने के लिये आस्ट्रेलिया के चुनाव का हवाला दिया जहां कई एक्जिट पोल गलत साबित हुए। असहमति जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बहुत से एग्जिट पोल गलत होते हैं। भारत के लोग सर्वे करने वालों को सच बताने से डरते हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि सर्वे करने वाले सरकार की तरफ से आए हैं।”

थरूर ने एक ट्वीट में कहा, “मेरा मानना है कि एग्जिट पोल सभी गलत हैं। पिछले सप्ताहांत ऑस्ट्रेलिया में, 56 अलग-अलग एग्जिट पोल गलत साबित हुए।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले