रूस से S -400 सौदे पर ट्रंप ने कहा, ‘जल्द ही भारत को पता चल जाएगा’ 

Team Suno Neta Thursday 11th of October 2018 11:51 AM
(0) (0)

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा रूस से पांच अरब डॉलर के S-400 हवाई रक्षा प्रणाली खरीद सौदे पर भारत जल्द ही दंडात्मक काट्सा प्रतिबंधों पर उनके फैसले से सचेत होगा।

 काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट (CAATSA) के तहत रूस के साथ हथियार सौदे पर अमेरिकी प्रतिबंधों से भारत को छूट देने का अधिकार केवल ट्रंप के ही पास है।

पिछले सप्ताह में मास्को से S-400 ट्रायमफ एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए $5 बिलियन का सौदा किया गया है।

भारत और रूस के बीच समझौते के बारे में पूछे जाने पर व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ट्रम्प ने कहा: “जल्द ही यह भारत को पता चल जाएगा।”

 उन्होंने यह भी कहा कि ईरान से चार नवंबर की समयसीमा के बाद तेल आयात जारी रखने वाले देशों के बारे में अमेरिका देखेगा। भारत और चीन जैसे देशों के ईरान से तेल आयात जारी रखने के बारे में पूछे जाने पर ट्रम्प ने कहा, “हम देखेंगे।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले