सुष्मिता देव ने कहा ‘सत्ता में आने पर ट्रिपल तलाक विधेयक को रद्द कर देगी कांग्रेस पार्टी’ 

Team Suno Neta Thursday 7th of February 2019 08:29 PM
(11) (5)

सुष्मिता देव

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि ट्रिपल तालाक विधेयक का ध्यान मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाना नहीं था बल्कि मुस्लिम पुरुषों को दंडित करना था। यह बात उन्होंने गुरुवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक सम्मेलन में बोलते हुए कही।

ट्रिपल तालाक कानून को खत्म करने का वादा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं वादा करता हूं कि 2019 में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी और ट्रिपल तालाक कानून को खत्म कर देगी। मुस्लिम पुरुषों को गिरफ्तार करने और उन्हें परेशान करने और जेल में डालने के लिए यह कानून मोदी सरकार का एक और हथियार है।”

लोकसभा ने दिसंबर 2018 में ट्रिपल तलाक विधेयक पारित किया था।

नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 पूर्वोत्तर में अशांति का कारण बना है। असम के सिलचर से सांसद ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक असम में अशांति पैदा कर रहा है। कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ रही है। बिल असंवैधानिक है। हमने सरकार को ऐसा कोई कानून नहीं लाने दिया जो संविधान के विरुद्ध हो।

लोकसभा ने इस वर्ष जनवरी में नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 पारित किया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले