कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 40 जवानों की हत्या के बाद भी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे 

Team Suno Neta Thursday 21st of February 2019 02:23 PM
(17) (2)

रणदीप सिंह सुरजेवाला 

कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 CRPF जवानों के मारे जाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक फिल्म की शूटिंग जारी रखी।

मोदी की "प्राथमिकताओं” पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक समाचार ब्रीफिंग में कहा, “प्रधानमंत्री को भी इसके बारे में पता था, फिर भी उन्होंने रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क में खुद के प्रचार के लिए एक फिल्म (डिस्कवरी चैनल के लिए) के शूटिंग जारी रखी।”

सुरजेवाला ने कहा, “जब हर एक भारतीय परिवार अपना खाना नहीं खाया तब प्रधानमंत्री PWD गेस्ट हाउस में सरकारी खर्चे पर सात बजे समोसा खाना जारी रखते हैं।”

उन्होंने मोदी के “राज धर्म”(शासन के कर्तव्य) की उपेक्षा की और कहा, “एक प्रधानमंत्री की प्राथमिकताएं जो इस तरह संवेदनशील समय पर आतंकवाद से निपटने के बजाय दक्षिण कोरिया के विदेश दौरे पर गई हैं।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले