गुमान सिंह डामोर की ‘जिन्ना’ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने की भाजपा की खिंचाई,कहा ‘भारतीय जिन्ना पार्टी’ 

Team Suno Neta Monday 13th of May 2019 01:09 PM
(14) (5)

 गुमान सिंह डामोर

बीजेपी के रतलाम लोकसभा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर द्वारा की गई जिन्ना टिप्पणी की ओर इशारा करते  हुए, कांग्रेस ने सोमवार को बीजेपी को “भारतीय जिन्ना पार्टी” के रूप में  परिभाषित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके उम्मीदवार की टिप्पणियों के लिए माफी की मांग की।
रतलाम में डामोर के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए मोदी पर कटाक्ष करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने कहा, “अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में जिन्ना के चित्र को लेकर उपद्रव मचाने वालों ने अब जिन्ना की प्रशंसा करने वाले व्यक्ति के लिए अभियान चलाया है। अपनी टिप्पणी के साथ डामोर ने भाजपा और आरएसएस की सोच को उजागर किया है।“

यह बात उस सन्दर्भ में आती है  जब लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से एक दिन पहले, डामोर ने कहा था कि अगर मोहम्मद अली जिन्ना को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया जाता तो देश के  विभाजन से बचा जा सकता था।

हालांकि, खेरा ने कहा, “ये वही लोग हैं जिन्होंने आज़ादी से पहले फ़ज़लुल हक़ की मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाई थी।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले