चन्द्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने कहा ‘भाजपा को रोकने के लिए SP-BSP गठबंधन को मेरा पूरा समर्थन’ 

Team Suno Neta Monday 14th of January 2019 11:23 AM
(0) (0)

चन्द्रशेखर आजाद

रविवार को भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद “रावण” ने सहारनपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अपने बयान मे कहा, “भाजपा को हराने के लिए भीम आर्मी SP-BSP गठबंधन का समर्थन करेगी।’’ चन्द्रशेखर ने कहा कि वे चाहते हैं कि 2019 में भाजपा को हराने के लिए एक सामाजिक गठबंधन बने। SP-BSP गठबंधन से उनका ये सपना पूरा हुआ है।

चन्द्रशेखर ने कहा कि SP और BSP का गठबंधन UP में भाजपा को रोकने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा किसी दलित नेता को टिकट देती है तो भी उसे वोट मत देना। यह पहली बार नहीं है जब चन्द्रशेखर ने BSP को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके पहले भी ऐसी घोषणा वे कर चुके हैं। लेकिन तब मायावती ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

उच्च जातियों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलने वाली बात पर आजाद ने कहा कि देश मे आरक्षण जातियों के आधार पर है ना कि गरीबी हटाने की कोई योजना है। हम केंद्र के इस फैसले को सहयोग नही करते है।

Read this in english: 2019 Lok Sabha election: Bhim Army chief Chandrashekhar Azad ‘Ravan’ says ‘fully support SP-BSP alliance’




 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले