भाजपा ने कहा 1984 के सिख विरोधी दंगों में ‘हत्या के निर्देश’ राजीव गांधी के कार्यालय से आए  

Team Suno Neta Thursday 9th of May 2019 08:58 PM
(11) (7)

दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान एक इमारत में आग लग गई। 

भाजपा ने गुरुवार को एक और विवाद को जन्म को देते हुए कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान “हत्या के निर्देश” सीधे (पूर्व प्रधानमंत्री) राजीव गांधी के कार्यालय से आए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 1984 के सिख दंगों को कांग्रेस से जोड़ा। 

मोदी ने कहा, “कांग्रेस इन दिनों न्याय के बारे में बात कर रही है। उन्हें यह बताना होगा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के अन्याय के लिए कौन जिम्मेदार हैं। और जो लोग दंगे के आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन्हें तो मुख्यमंत्री बना दिया गया है। यह किस तरह का न्याय है?”

ट्विटर पर भाजपा ने पोस्ट किया: “यह नानावती आयोग के रिकॉर्ड पर है जिसने 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच की, जिसमें भारत का सबसे बड़ा नरसंहार था जिसमें सरकार ने अपने ही नागरिकों की हत्या कर दी थी, वह हत्या का निर्देश सीधे पीएम राजीव गांधी के कार्यालय से आया था। देश को इस कर्म के लिए न्याय का इंतजार है।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले