असदुद्दीन ओवैसी के लोकसभा में शपथ के दौरान भाजपा सांसदों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे  

Team Suno Neta Tuesday 18th of June 2019 07:39 PM
(27) (4)

असदुद्दीन ओवैसी

17वीं लोकसभा के दूसरे दिन मंगलवार को नवनिर्वाचित सासंदों के साथ हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी शपथ ली। उनके शपथ के दौरान सदन में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने “वंदे मातरम!” और “जय श्रीराम!” के नारे लगाए।

“जय श्री राम!” के नारे लगाने के दौरान AIMIM सांसद ने माहौल को हल्का ही रहने दिया और हंसते हुए हाथ के इशारे से नारे लगाते रहो जैसा संकेत दिया। शपथग्रहण पत्र लेते हुए उन्होंने प्रो टेम स्पीकर की ओर देखकर भाजपा सांसदों की ओर इशारा किया। इसके बाद उन्होंने शपथ ली और “जय भीम!”, “अल्लाह-हू-अकबर!” और “जय हिंद!” के नारा लगाया।

बाद में ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा: “जब भाजपा के लोग उन्हें देखते हैं तो इन नारों की उन्हें याद आती है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि भाजपा के लोग मुज़फ़्फ़रपुर में हर रोज मर रहे बच्चों को भी याद करेंगे।” उन्होंने कहा कि ये कितने शर्म की बात है कि एक तरफ सरकार आयुष्मान भारत जैसे कार्यक्रमों के नाम पर अपनी पीठ थपथपाती है लेकिन दवाओं और बेड के अभाव में बच्चे दम तोड़ रहे हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले