भाजपा का कांग्रेस पे पलटवार, कहा धरोहर में मिले NPA की वजह से धीमा हुआ हैं विकास दर 

Team Suno Neta Tuesday 4th of September 2018 05:06 PM
(0) (0)

राजीव कुमार 

भाजपा के ट्विटर हैंडल ने नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार का एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है कि नोटबंदी से पहले के 6 महीने में विकास दर में कमी हुई थी और अप्रैल-जून 2017 में हमारी विकास दर न्यूनतम 5.6% हो गई थी। इसकी वजह नोटबंदी या हमारी सरकार की योजनायें नहीं बल्कि कांग्रेस के द्वारा धरहोर में मिला नॉन परफार्मिंग एसेट्स (NPA)। इस ट्वीट में भाजपा ने पूर्व वित्तमंत्री पि चिदंबरम के उस बयान की आलोचना की जिसमे चिदंबरम के कहा था कि 5.6% की GDP में वृद्धि कम हैं।  

राजीव कुमार ने वीडियो में कहा कि अप्रैल-जून 2017 के दौरान  विकास दर में आई कमी और अर्थव्यवस्था में आई गिरावट नोटबंदी के कारण नहीं बल्कि बैंकों की बुरी हालत की वजह से आई थी, विकास दर में आई कमी का कारण कांग्रेस सरकार के समय से चले आ रहे NPA हैं जिन्होंने बैंकों की हालत बहुत ही खराब कर दी है। अभी हमारी विकास दर 8.2 % पहुंच गयी है जो बहुत ही अच्छी बात है और आने वाले महीनों में यह वृद्धिदर और भी बेहतर होगी।

भाजपा पार्टी का ट्विटर हैंडल ने राजीव कुमार के इस वीडियो के साथ ट्वीट किया:


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले