भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने कहा ‘आसाराम के आश्रम को 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाने के लिए बधाई’  

Team Suno Neta Wednesday 30th of January 2019 02:11 PM
(31) (17)

 भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा

गुजरात के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने रेप के दोषी आसाराम के संगठन को खत लिखकर 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाने के लिए बधाई दी है। आसाराम के आश्रम में वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ के रुप में मनाया जाता है। भाजपा सरकार के मंत्री के द्वारा ऐसे पत्र लिखे जाने पर हंगामा मचा हुआ है।

भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने अपने शुभकामना पत्र में लिखा, “आसाराम का आश्रम मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाकर युवकों और युवतियों को संस्कारी बनाने का काम कर रहा है। साथ ही अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को देश का अच्छा नागरिक बनाने का महान काम कर रहा है।”

आसाराम इस समय नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं और सजा काट रहा है। आसाराम पर अगस्त 2013 में नाबालिग ने बलात्कार का आरोप लगाया था।

इससे पहले भी पिछले साल नवंबर में भी गुजरात सरकार का आसाराम के लिए मोह दिखा था। अहमदाबाद में आयोजित एक बुक फेयर में आसाराम की किताबों वाले स्टॉल को लेकर विवाद हुआ था। इस बुक फेयर का उद्घाटन CM विजय रुपाणी ने किया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले