कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पश्चिम बंगाल में भाजपा समर्थकों पर अत्याचार बेलगाम हो चला है
कैलाश विजयवर्गीय
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट करते हुए पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को शर्मसार बताया है।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच मार पीट होना, पुलिस का आकर गोलीबारी कर भाजपा के समर्थकों को निशाना बनाना एक साजिश के तहत हुआ है और इस साजिश के तहत भाजपा के एक कार्यकर्ता नारायण गोपे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है और अन्य कार्यकर्ता घायल है।
विजयवर्गीय ने मंगलवार को ट्वीट कर यह कहा:
#WestBengal मे BJP समर्थको पर अत्याचार बेलगाम हो चला है!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 27, 2018
पुरुलिया मे पहले #TMC के गुंडो ने #BJP कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट शुरू की..वहीं पुलिस ने आकर गोलीबारी कर,साजिश के तहत BJP समर्थको को निशाना बनाया..
BJP समर्थक नारायण गोपे की गोली मारकर हत्या कर दी,अन्य कार्यकर्ता घायल है। pic.twitter.com/yilbYvrW3r
अपना कमेंट यहाँ डाले