चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने कहा सभी विवाद ‘बेस्वाद’ हैं  

Team Suno Neta Tuesday 21st of May 2019 05:08 PM
(24) (7)

अशोक लवासा

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने पांच मौकों पर लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान चुनाव आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन करने के आरोप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दी गई क्लीन चिट का विरोध किया था।

बीते दिनों चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने आचार संहिता उल्लंघन मामलों में शीर्ष नेताओं को मिली क्लीन चिट और विपक्षी नेताओं को भेजे गए नोटिस पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि, “शिकायतों से निपटने की प्रक्रियाओं को मजबूत करने पर जोर दिया जाये और आचार संहिता से जुड़े सभी कागजों को सार्वजनिक किया जाए।”इसी मुद्दे पर आज चुनाव आयोग में बड़ी बैठक हुई थी।

शीर्ष अदालत ने 15 अप्रैल को चुनाव आयोग से अभियान के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए नेताओं के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल पूछा था। इसके बाद, उसी दिन पोल पैनल ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती, सपा नेता आज़म खान, उत्तर प्रसेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को उनकी सांप्रदायिक टिप्पणियों के लिए प्रचार करने से रोकने के आदेश दिए।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के बयान का जवाब देते हुए लवासा ने कहा कि सभी विवाद “बेस्वाद” हैं। उन्होंने कहा, “जब वे कठिन सवाल उठाते हैं, तो वे ‘बेस्वाद’ लगते हैं। अगर लोगों को प्रभावित करने वाले निर्णय और कार्यों को समय पर और निष्पक्ष हो तो उन्हें टाला जा सकता है।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले